एसिड पीड़िता लक्ष्मी की जिंदगी से प्रेरित फिल्म छपाक अपनी रिलीज से दो दिन पहले अचानक पूरे देश की चर्चा का विषय बन गई। वजह बना, इसकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना। इस घटनाक्रम से जहां एक वर्ग फिल्म के विरोध में तपाक से देखो छपाक जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा, तो दूसरा वर्ग बॉयकॉट छपाक जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा। दीपिका के जेएनयू जाने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि सिर्फ कलाकार ही क्यों, कोई भी आम आदमी अपने विचार प्रकट करने के लिए कहीं भी जा सकता है, कोई आपत्ति नहीं हो सकती।
वहीं इस केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से पूछा गया कि दीपिका के जेएनयू जाने पर इस फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि समय मिलेगा तो मैं भी फिल्म छपाक देखूंगा। आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने दीपिका के जेएनयू जाने पर कहा था कि कौन कहां जाता है, इसमें कोई किसी को रोक तो नहीं सकता है। यह एक लोकतांत्रिक देश है और हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। कोई फिल्म की प्रमोशन के लिए जाता है और कोई फिल्म की प्रमोशन के लिए इवेंट तैयार करता है।
रघुराम राजन ने दीपिका के मौन प्रदर्शन का समर्थन किया
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मौन प्रदर्शन को सराहा है। लिंक्डइन पर एक ब्लॉग में राजन ने कहा कि कुछ लोगों के लिए सच्चाई, स्वतंत्रता और न्याय सिर्फ भारी-भरकम शब्द नहीं बल्कि ऐसे आदर्श हैं जिनके लिए बलिदान दिया जा सकता है। दीपिका का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा कि जब बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी नवीनतम फिल्म की उपस्थिति को जोखिम में डालकर जेएनयू हमले के पीड़ितों से मिलकर अपना मौन विरोध दर्ज कराती है तो वह हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हम इस बात का जायजा लें कि वास्तव में क्या दांव पर लगा है।
अजय देवगन बोले, 'छपाक' और 'तान्हाजी' दोनों अच्छा प्रदर्शन करें
अभिनेता और निर्माता अजय देवगन की 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस मुद्दे को लेकर छिड़े ट्विटर वार पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय ने हंसते हुए कहा, लड़ाई हो रही है? कौन कर रहा है? मुझे लगता है कोई लड़ाई नहीं हो रही है। लोग अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहते हैं और हम इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। मुझे लगता है कि दोनों ही फिल्म के विषय अच्छे हैं और मैं चाहता हूं कि दोनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करें।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, समय मिला तो फिल्म छपाक देखूंगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
विकास सोनी
एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलबपरस्तो के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.