मुंबई:
डांसर-कोरियोग्राफर शक्ति मोहन का कहना है कि फिल्म 'शमशेरा' में अभिनेता रणबीर कपूर को डांस के लिए कोरियोग्राफ करना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. शक्ति ने बताया, 'बात जब कलाकारों की आती हैं तो मेरी ख्वाहिश रणबीर कपूर के साथ काम करने की थी क्योंकि बतौर अभिनेता मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं और मुझे लगता है कि आज के दौर में वह उम्दा कलाकारों में से एक हैं. मैंने 'शमशेरा' में उनके लिए एक गाना कोरियोग्राफ किया है. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो रही है और मैं इसका इंतजार कर रही हूं. ईश्वर मेरे ऊपर मेहरबान हैं कि मेरा सपना सच हुआ.'
कई डांस रियलिटी शोज में एक डांसर के रूप में करयिर शुरू करने वालीं शक्ति ने 'डांस इंडिया डांस' का दूसरा सीजन जीतकर लोकप्रियता व शोहरत हासिल की.
बता दें कि अभिनेता रणबीर कपूर आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'शमशेरा' में एक सशक्त किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म से वह नौ साल बाद यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर में वापस आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगी.