कलेक्टर ने स्कूलों को दिए
सुबह 9 बजे के बाद कक्षाएं संचालित करने के आदेश
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं को 18 जनवरी तक नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं ।
महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टण्डन के जबलपुर प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर भरत यादव ने आज ट्रिपल आई टी डी एम पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । राज्यपाल श्री टण्डन कल बुधवार 8 जनवरी को ट्रिपल आई टी डी एम के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने जबलपुर आ रहे हैं ।
कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में 102 आवेदन प्राप्त हुए । जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनी तथा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । जनसुनवाई में अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी भी मौजूद थे ।
सुबह 9 बजे के बाद कक्षाएं संचालित करने के आदेश
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं को 18 जनवरी तक नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.