- पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल मंे फिर बर्फबारी और बारिश हो सकती है
- पंजाब के हलवाड़ा में 0.3 डिग्री पहुंचा तापमान, हिमाचल में 66 को एयरलिफ्ट किया
नई दिल्ली . हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में शुक्रवार को भी शीतलहर की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले एक दो दिन में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में एवलांच की चेतावनी दी है। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक लाहौल स्पीति से 66 लोगों को एयरलिफ्ट करके कुल्लू लाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जरूरी सेवाएं जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालयी इलाकों में अगले दो-तीन दिन बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं और कोहरे के बीच हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई। यहां तापमान 7.4 डिग्री रहा। पंजाब में शीतलहर का दौर जारी है। शुक्रवार को हलवाड़ा शहर में पारा 0.3 डिग्री तक गिर गया। हरियाणा में भी शीतलहर जारी है। मध्यप्रदेश में शीतलहर के कारण शुक्रवार को भोपाल का तापमान 6.4 डिग्री रहा। राजस्थान में अगले दाे-तीन दिन जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवा चलने और कोहरा रहने की संभावना है। शुक्रवार को चुरू का तापमान 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तथा उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चलने का अनुमान है। वहीं उत्तरी राजस्थान में पाला पड़ने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.