शहडोल में 12 घंटे के अंदर 6 नवजात बच्चों की मौत मामले में अस्पताल सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय और डॉ. उमेश नामदेव को हटा दिया गया है। ये कार्रवाई 24 घंटे के अंदर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर की गई। उन्होंने शहडोल कमिश्नर को दोनों जिम्मेदार डॉक्टरों को कार्यमुक्त करने निर्देश दिए थे। इस मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संज्ञान में लिया था और स्वास्थ्य मंत्री को शहडोल जाकर मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने और मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंत्री सिलावट ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी की। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन भी दिया।
शहडोल में 12 घंटे के अंदर 6 नवजात बच्चों की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने विकास की कलम (संपादक विकास सोनी) से चर्चा में कहा कि मामला दुखद है, जांच की घोषणा कर दी गई है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें दंडित किया जाएगा। फिलहाल सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हैं, इसलिए अब तक यहां तीन-तीन मंत्री आ चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.