- 18.13 कैरेट हीरे पर रहेगी खरीदारों की नजर, 2 नीलामियों में भी नहीं बिक पाया था
- तीन दिन तक चलेगी नीलामी, गुजरात, सूरत, मुंबई समेत अन्य शहरों से पहुंचे व्यापारी
पन्ना. पन्ना में उथली हीरा खदानों से मिले 261 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय पन्ना में बुधवार से शुरू होगी। नीलामी के रखे जा रहे इन हीरो का वजन 316.33 कैरेट है। इस बार नीलामी की खास बात ये है कि इनमें कई ऐसे नायाब हीरे है जिनकी बोली एक करोड़ या उससे ज्यादा तक जा सकती है। इसमें 10 हीरे जेम क्वॉलिटी के प्रदर्शित किए गए हैं। नीलामी तीन दिन तक चलेगी, ऐसे में हीरों की बिक्री की काफी संभावना है।
पिछली नीलामी दीपावली के ठीक पहले हुई थी, लेकिन बड़े हीरे नही बिक पाए थे। इस बार इन बड़े हीरो की सही कीमत मिल सके इसके लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। 18.13 कैरेट का बड़ा हीरा लगातार दूसरी नीलामी में भी खरीदार नहीं मिले थे, इससे जमा करने वालों को काफी निराशा हुई थी।
बताया जा रहा है कि इस हीरे की कीमत करीब 4 लाख प्रति कैरेट तक लग चुकी थी, इसके बावजूद फिर भी हीरा नही बिक सका था। इस बार इस हीरे के बिकने संभावना है। इस नीलामी में गुजरात, सूरत, मुंबई समेत अन्य शहरों से हीरा व्यपारी पन्ना पहुंच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.