- बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पर्यटकों के आवागमन के साथ ही रौनक बढ़ गयी है
Dainik Bhaskar
Dec 29, 2019, 07:04 PM ISTउमरिया. जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में कड़ाके की ठंड के मध्य पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच नव वर्ष का स्वागत किया जायेगा। इसको लेकर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पर्यटकों के आवागमन के साथ ही रौनक बढ़ गयी है।
नेशनल पार्क के उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने रविवार बताया कि नव वर्ष के स्वागत और वर्ष 2019 को विदा करने के लिए भारी संख्या मे पर्यटक यहां आ रहे है। उन्हें एक दिन की जो अधिकतम प्रवेश सीमा है, उसी के अनुसार प्रवेश पार्क मे दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश टिकट साधारण और वीआईपी दोनों ही इस समय पूरी फुल है। पर्यटकों की भींड को देखते हुए पार्क में विशेष व्यवस्था की गई है।
बांधवगढ़ मे छोटे बड़े कुल मिलाकर 75 रिसोर्ट हैं, जिनमे 2019 को विदा करने और 2020 नव वर्ष के स्वागत के लिए विशेष साज सज्जा और विशेष गीत संगीत, आदिवासी नृत्य और उनके पारंपारिक गीतों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।