- साइकिल सवार की मौके पर ही मौत, स्थानीय लोगों ने बस यात्रियों को बाहर निकाला
- पुलिस पहुंची, चालक और क्लीनर फरार बताए जा रहे हैं, सोमवार सुबह की घटना
Dainik Bhaskar
Dec 30, 2019, 01:08 PM ISTजबलपुर. शहर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इसके बाद नाले में जा घुसी। बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार को टक्कर मार दी, इससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। बस यहीं नहीं रुकी और नाले में घुस गई, जिससे कई यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस भी पहुंच गई है। हादसे के बाद बस चालक और क्लीनर फरार बताए जा रहे हैं। जख्मी यात्रियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।